नई दिल्ली:भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2022 पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसी कई खबरें आ रही हैं कि अप्रैल में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में एक बार फिर देश से बाहर हो सकती है.
इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि बोर्ड भारत में टूर्नामेंट आयोजित करने की प्राथमिकता दे रहा है. लेकिन यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य सरकारें इस पर क्या फैसला करती हैं. 'स्पोर्ट्स तक' की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड कोविड-19 स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें:जज ने पूछा- वीजा के लिए और क्या कर सकते थे जोकोविच