नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस अपने नए अंदाज में नजर आ सकती है. मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 का सीजन बेहद ही खराब रहा है. उस दौरान मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे लास्ट नंबर पर रही थी. लेकिन इस लीग में मुंबई अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है. टीम को फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी. बुमराह चोटिल होने की वजह से आईपीएल में नहीं पाएंगे. लेकिन इस सीजन में मुंबई की टीम काफी संतुलित नजर आएगी. क्योंकि इसमें एक्पीरियंस प्लेयर्स के साथ युवा खिलाड़ियों को भी चांस मिलेगा.
आईपीएल 2022 में मुंबई के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने कुल 14 मैच खेले थे, लेकिन इन 14 मुकाबलों में से केवल 4 मैचों में ही जीत दर्ज की थी. लेकिन पिछली बार रोहित शर्मा की टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. लेकिन इस बार रोहित शर्मा यह दावा कर रहे हैं कि मुंबई पूरे बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी. इस बार टीम के धाकड़ बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का आता है. इसके अलावा टीम में कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा भी शानदार फॉर्म में नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2023 टूर्मामेंट में मुंबई का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. वहीं, सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन, इशान किशन, की जगह टीम में लगभग पक्की माना जा रही है. इनके अलावा तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह और टिम डेविड ये खिलाड़ी मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय हिस्सा हो सकते हैं.
IPL 2023 : मुंबई इंडियंस के लिए लकी साबित हो सकते हैं ये बल्लेबाज - Mumbai Indians Captain Rohit Sharma
IPL 2023 Team Preview : आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. लेकिन इस बार मुंबई नई एनर्जी के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम आईपीएल 2023 को लेकर अपनी तैयारी में जुट गई है. यहां देंखे मुंबई इंडियंस की स्ट्रॉन्ग प्लेइंग इलेवन.
मुंबई इंडियंस