IPL Point Table: KKR की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की - Sports News in Hindi
आईपीएल 2021 में गुरुवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 86 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली.
IPL Point Table
By
Published : Oct 8, 2021, 9:12 AM IST
हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में गुरुवार को डबल हेडर मुकाबले खेले गए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 86 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
बता दें, इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. केकेआर के 14 मैचों में अब 14 प्वॉइंट है और वो प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है.
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है. राजस्थान प्वॉइंट टेबल में 10 प्वॉइंट के साथ सातवें नंबर पर है. दिल्ली प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है.
दिल्ली के 20 प्वॉइंट है और उसे लीग चरण में एक और मुकाबला खेलना है. चेन्नई सुपर किंग्स को गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मात दी. चेन्नई 18 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स जीत के बावजूद आईपीएल 14 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.
पंजाब के 14 मैचों में 12 प्वॉइंट हैं और वो पांचवे पायदान पर है. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह पाने के लिए शुक्रवार को होने वाले मैच में हैदराबाद को 171 रनों के अंतर से हराना होगा. वो इस समय प्वॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है.
आईपीएल 2021 लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल
टीम
मैच खेल
जीते
हारे
टाई
नो रिजल्ट
नेट रनरेट
प्वॉइंट्स
दिल्ली कैपिटल्स
13
10
3
0
0
+0.526
20
चेन्नई सुपर किंग्स
14
9
5
0
0
+0.455
18
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
13
8
4
0
0
-0.159
16
कोलकाता नाइट राइडर्स
14
7
7
0
0
+0.587
14
पंजाब किंग्स
14
6
8
0
0
-0.001
12
मुंबई इंडियंस
13
6
7
0
0
-0.048
12
राजस्थान रॉयल्स
14
5
9
0
0
-0.993
10
सनराइजर्स हैदराबाद
13
3
10
0
0
-0.422
6
गुरुवार के मैच की बात करें तो कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाया और फिर राजस्थान को 16.1 ओवर में केवल 85 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने अपने कैरियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. उनके अलावा फर्ग्युसन ने तीन और शाकिब अल हसन तथा वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया. राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 44 रन बनाए.