डबल सुपर ओवर के रोमांच पर बोले भारतीय खिलाड़ी, द्रविड़ और रोहित ने भी कही बड़ी बात - रोहित शर्मा
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को फैंस को धमाकेदार रोमांच देखने को मिला. इस रोमांच से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी काफी ज्यादा उत्साहित दिखे, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में फैंस को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी रोमांच देखने के लिए मिला. इस मैच में भारत और अफगानिस्तान के बीच 2 सुपर ओवर देखने को मिले और अंत में भारतीय टीम ने जीता हासिल कर सीरीज को 3-0 से जीत लिया. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 212 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम भी 6 विकेट पर 212 रन बना पाई. इसके बाद दो बार मैच में सुपर ओवर हुआ. इस रोमांच का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में सबसे पहले अफगानिस्तान की पारी की आखिरी गेंद दिखाई जा रही है. इस गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज 2 रन लेते हुए नजर आ रहे हैं और मैच सुपर ओवर में पहुंच जाता है. इसके बाद अक्षर पटेल कहते हैं कि, 'बहुत ही ऊपर नीचे हो रहा था इमोशन, पहले ऐसा लग रहा था जल्दी खत्म हो जाए मैच और जीत जाएं लेकिन आखिरी में जीत गए तो पैसा बसूल मैच हो गया'.
इसके अलावा वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि,'मैदान पर चीजें बहुत तेज हो रहीं थी. जो काफी ज्यादा हेक्टिक हो रहा था. ऐसे गेम काफी अच्छे होते हैं वो आपको बहुत कुछ सिखा कर जाते हैं. ऐसे गेम को एक विनिंग दल के तौर पर खत्म करना काफी अच्छा है. इससे आपके चेहरे पर स्माइल आती है'.
इनके अलावा वीडियो में जितेश शर्मा कहते हैं कि ये एक्साइटमेंट का समय होता है बाहर से भी लग रहा था कि बैटिंग करुं या कीपिंग करुं. वाशिंगटन सुंदर कहते हैं कि ये मेरा पहला ऐसा गेम था ये बिल्कुल अनरियल था. आवेश खान कहते हैं कि पहली बार ही हुआ है. सभी को मजा आ रहा था. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि एकदम 2 सुपर ओवर कैसे हुए. रवि विश्नोई कहते है कि थोड़ा ऊपर नीचे चल रहा था मेरे और आवेश में से लेकिन जब दोनों बल्लेबाज खेलने आए तब रोहित भाईया ने कहा कि तुझे बॉल डालनी है.
इस वीडियो में अंत में रोहित शर्मा बोलते हैं कि मुझे 2 सुपर ओवर खेलने का अनुभव है. मैने आईपीएल के दौरान भी दो सुपर ओवर खेले हैं. इन तीन मैचों में हमने अपना बेस्ट क्रिकेट खेला है. रिंकू सिंह कहते हैं कि काफी मजा आया और 2 सुपर ओवर हुए उससे लोगों ने एन्जॉय किया मैच को. इस मैच में रोहित शर्मा 121 रन और रिंकू सिंह ने 69 रन बनाए.