दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Prithvi Shaw Double Century : वनडे में डबल सेंचुरी जड़कर शॉ ने अंग्रेजी गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब - पृथ्वी शॉ का इंग्लैंड में दोहरा शतक

Prithvi Shaw Double Century Record : इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से खूब कोहराम मचाया है. नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के लिए खेलते हुए अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इसके चलते शॉ खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Prithvi Shaw Double Century
Prithvi Shaw Double Century

By

Published : Aug 10, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:39 AM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्लेयर पृथ्वी शॉ की खूब चर्चा हो रही है. अंग्रेजी सरजमीं पर इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके चलते उनकी काफी सराहना हो रही है. रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के लिए खेलते हुए एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. लेकिन अब शॉ ने इंग्लैंड में बेहतरीन पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

इंग्लैंड में इन दिनों पृथ्वी शॉ रॉयल लंदन कप टूर्नामेंट में नॉर्थहैम्पटनशायर टीम की ओर से खेल रहे हैं. इस वनडे वर्ल्डकप में पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाकर यहां के दिग्गजों को अपना फैन बना दिया है. इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ अब तक तीन मैच खेल चुके हैं. अपने तीसरे मुकाबले में शॉ ने 129 गेंदों पर 244 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. उनकी इस पारी में 24 चौके और 8 छक्के भी शामिल हैं. बता दें कि लिस्ट-ए क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का यह दूसरी डबल सेंचुरी है. अभी हाल ही में वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए डेब्यू किया था. अब अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए शॉ खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

पृथ्वी शॉ का आलोचकों को करारा जवाब
इंग्लैंड वनडे कप में दोहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, इंटरनेट पर वायरल शॉ की शानदार पारी के वीडियो पर लगातार फैंस कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. यह मैच काउंटी ग्राउंड नॉर्थहैम्पटनशायर खेला गया है. इसमें नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के कप्तान लेविस मैकमनस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. IPL 2023 में पृथ्वी शॉ कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके अलावा पिछले दिनों में सपना गिल विवाद की वजह से भी शॉ को आलोचना का सामना कर पड़ा था. लेकिन अब उन्होंने अपनी शानदार पारी से सबको जवाब दे दिया है.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Aug 10, 2023, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details