नई दिल्ली : इंडियन प्लेयर पृथ्वी शॉ की खूब चर्चा हो रही है. अंग्रेजी सरजमीं पर इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके चलते उनकी काफी सराहना हो रही है. रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशायर टीम के लिए खेलते हुए एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. लेकिन अब शॉ ने इंग्लैंड में बेहतरीन पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
इंग्लैंड में इन दिनों पृथ्वी शॉ रॉयल लंदन कप टूर्नामेंट में नॉर्थहैम्पटनशायर टीम की ओर से खेल रहे हैं. इस वनडे वर्ल्डकप में पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाकर यहां के दिग्गजों को अपना फैन बना दिया है. इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ अब तक तीन मैच खेल चुके हैं. अपने तीसरे मुकाबले में शॉ ने 129 गेंदों पर 244 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. उनकी इस पारी में 24 चौके और 8 छक्के भी शामिल हैं. बता दें कि लिस्ट-ए क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का यह दूसरी डबल सेंचुरी है. अभी हाल ही में वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए डेब्यू किया था. अब अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए शॉ खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.