कोलंबो : सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तेज अर्धशतकों के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर राउंड के मैच में रविवार को दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे, जब बारिश के कारण खेल रिजर्व दिन में कराने का फैसला लेना पड़ा. यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच अब आज दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. Virat Kohli और Lokesh Rahul क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs Sri Lanka : इसके मायने हैं कि आज खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में Asia Cup 2023 सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े. दोनों ने सिर्फ 100 गेंद में 121 रन जोड़े.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहले भी रोहित को परेशान किया है लेकिन भारतीय कप्तान आज बेहतर तैयारी के साथ उतरे थे. उन्होंने अफरीदी को छक्का जड़ा और गिल ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को खासी नसीहत दी. भारत ने पहले पावरप्ले में ही 61 रन बिना किसी नुकसान के बना लिये थे. यह बहुत कम होता है कि अफरीदी पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहे. नसीम शाह ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रोहित को परेशान करने की कोशिश की लेकिन विकेट नहीं ले सके.
यह भी पढ़ें... |