लंदन : ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग ने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों की टीम देखते हुए भारत की बेहतर संभावना जतायी है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के पहले टीम इंडिया की उम्मीदों को लेकर बताया कि भारतीय बल्लेबाजी ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में सफलता की कुंजी हो सकती है, लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड व ताजा फॉर्म को देखते हुए भारत की संभावनाओं पर चर्चा की है और ऑस्ट्रेलिया को इनसे आगाह किया है, क्योंकि पोटिंग का मानना है कि इनमें से केवल 2 खिलाड़ी भी अपने फॉर्म के अनुरूप प्रदर्शन कर गए तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
पोंटिंग के अनुसार देखा जाय तो चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक टेस्ट रन और शतक बनाए हैं और वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. टीम इंडिया के इस भरोसेमंद नंबर 3 बल्लेबाज ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 2033 रन और पांच शतक बनाए हैं. इससे भारत की संभावनाओं को बल मिलेगा.
कोहली का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया की चिंता
विराट कोहली को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल जैसे निर्णायक मैच में भारत की सफलता की दूसरी कुंजी मान रहे हैं. जब से कोहली अपने फॉर्म में लौटे हैं, वह हर फारमेट में खूब रन बना रहे हैं. मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में आत्मविश्वास से भरी 186 रनों की पारी अभी सबको याद होगी.
पोटिंग ने कहा-
"उसने मुझे बताया कि अभी उसे जो लग रहा है, वह यह है कि वह लगभग अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आ गया है, और यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अशुभ चेतावनी है."
कप्तानी पारी की तैयारी में रोहित शर्मा
इसके साथ ही रिकी पोंटिंग ने कप्तान रोहित शर्मा को एक बल्लेबाज के रूप में जोड़ते हुए कहा कि भारत को द ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान अच्छा खेल दिखाने के लिए बेताब हैं. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वह खुद कप्तानी पारी खेल कर टीम को लीड करें. रोहित शर्मा की तूफानी सलामी बल्लेबाजी भी भारत की सफलता की कुंजी बन सकती है.