नई दिल्ली :भारतीय टीम के फास्ट बॉलर उमरान मलिक की गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उमरान के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 17 मार्च 2023 से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए उमरान मलिक तैयारी में जुट हुए हैं. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उमरान मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
टीम इंडिया तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. उसमें उमरान मैदान में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उमरान अपनी फिटनेस का भी खूब ध्यान रखते हैं, ताकि उन्हें क्रिकेट खेलते समय ग्राउंड पर कोई परेशानी न हो. मैदान के अलावा उमरान जिम में भी खूब पसीना बहा रहे हैं. ग्राउंड और जिम में उमरान कड़ी मेहनत करके खुद को तैयार कर रहे हैं, जो कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में तो उमरान को मौका नहीं मिला, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने उन्हें स्क्वाइड में शामिल किया है.