नई दिल्लीः भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. श्रेयस अय्यर चोट के कारण भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच से बाहर हो चुके हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी नागपुर में खेला जाएगा. श्रेयस को पीठ में चोट की शिकायत है. चोट के कारण अय्यर हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों से बाहर हो गए थे. उन्हें चोट से उबरने के लिए रीहैब में अधिक समय बिताने की सलाह दी गई थी. लेकिन अब शिखर धवन ने श्रेयर अय्यर के साथ एक वीडियो शेयर कर शुभ संकेत दिए हैं.
भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन के साथ 'Baby Calm Down' सॉन्ग पर थिरक रहे हैं. वीडियो को अभी तक 10 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि 5 हजार लोग कमेंट कर चुके हैं. दोनों के डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए श्रेयस ने अपनी फिटनेस के संकेत भी दिए हैं. वीडियो में अय्यर को फिट देखा जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है वह टीम इंडिया के साथ जल्द जुड़ सकते हैं. श्रेयस के टीम में वापसी से मिडल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.