नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अफगानिस्तान पर दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए. इन खिलाड़ियों में तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भारत ने दूसरा टी20 मैच अफगानिस्तान के साथ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जहां टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत प्राप्त हुई.
भारतीय क्रिकेटर्स ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में लिया हिस्सा, जानिए कौन-कौन रहा मौजूद - महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेटर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. इन खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में हराने के बाद मंदिर जाने का फैसला किया.
Published : Jan 15, 2024, 12:20 PM IST
|Updated : Jan 15, 2024, 12:56 PM IST
इसके जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन किए और वहां होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. इसके बाद इन खिलाड़ियों समेत पूरी टीम इंडिया तीसरे टी20 मैच के लिए बेंगलुरु पहुंचेगी, जहां टीम को 17 जनवरी को तीसरा मैच खेलना है. इस तीन मैचों की सीरीज में पहले ही टीम इंडिया 2-0 से आगे है और सीरीज जीत चुकी है. अब उसके पास सीरीज को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था. दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली के वापसी करने के बाद तिलक को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई और जितेश शर्मा दोनों ही मैचों की प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आए हैं. जितेश ने पहले मैच में 20 गेंदों पर 31 रन बनाए और दूसरे मैच में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. तो वहीं रवि बिश्नोई ने दूसरे मैच में गेंद से कमाल दिखाया. सुंदर को अभी तक बल्ले से कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला है और वो गेंद से विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.