नई दिल्ली :इंडिया टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. युवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो को फैंस को बहुत पसंद कर रहे हैं. युवराज के प्रशंसक वीडियो पर लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह वीडियो काफी फनी होने के चलते इंटरनेट पर छाया हुआ है. युवराज सिंह इससे पहले भी कई बार पर ऐसे वीडियो शेयर कर चुके हैं. लेकिन इस बार युवराज सिंह ने अपने इस डांस से कमाल ही कर दिया है. इस बार युवराज वीडियो में गोरिल्ला का वॉर्म-अप स्टाइल कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
युवराज के ट्विटर पर शेयर वीडियो में दो अगल फ्रेम दिखाई दे रहे हैं, जिसके एक तरफ युवराज सिंह और दूसरी तरफ गोरिल्ला फ्रेम में दिख रहा है. इस वीडियो में गोरिल्ला वॉर्म-अप करते हुए नजर आ रहा है. दूसरे फ्रेम में नजर आ रहे युवराज सिंह गोरिल्ला के डांस स्टाइल को कॉपी करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को युवराज के फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही फैंस इस पर काफी फनी कमेंट कर रहे हैं.