दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Umesh Yadav Father death : लंबी बिमारी के बाद क्रिकेटर उमेश यादव के पिता का निधन, मोहम्मद सिराज ने जताया दुख - उमेश यादव के पिता

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. लंबी बिमारी के बाद उमेश यादव के पिता का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उमेश यादव को इंटरनेशनल खिलाड़ी बनाने में पिता तिलक यादव की बड़ी भूमिका थी...

cricketer umesh yadav with father tilak yadav
पिता तिलक यादव के साथ क्रिकेटर उमेश यादव

By

Published : Feb 24, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 11:09 AM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंजबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बीते बुधवार को निधन हो गया था. वो 74 वर्ष के थे. उमेश यादव के पिता पिछले कई महीनों से बीमार थे और नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि बेटे उमेश यादव को भारतीय टीम का हिस्सा बनाने में पिता तिलक यादव ने बड़ी भूमिका निभाई थी. क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने दुख की इस घड़ी में उमेश यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.

कोयले की खदान में काम कर उमेश को बनाया क्रिकेटर
उमेश यादव के पिता तिलक यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ था. तिलक यादव अपनी युवावस्था में एक जाने-माने पहलवान रहे थे. कोयले की खदान में नौकरी करने के लिए वो नागपुर में शिफ्ट हो गए थे. पिता तिलक यादव ने कोयले की खदान में नौकरी करते हुए बेटे उमेश यादव के भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के सपने को पूरा किया. छोटी नौकरी होने के बावजूद पिता ने उमेश यादव के बड़े सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और बेटे को इंटरनेशनल क्रिकेटर बना दिया.

पिता से आशीर्वाद लेते उमेश यादव

शानदार रहा है टेस्ट करियर
साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले उमेश यादव का टेस्ट करियर शानदार रहा है. वो 54 टेस्ट मैचों में 165 विकेट झटक चुके हैं. बता दें कि उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. लेकिन शुरुआती दो मैचों में उमेश को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. अब पिता की मौत के बाद वो टीम स्कवॉड से बाहर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें - Mohammed Siraj : कोहली जैसा बनना चाहता है टीम इंडिया का यह गेंदबाज, क्रिकेट रैंकिंग में नंबर 1 पर है काबिज

Last Updated : Feb 24, 2023, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details