नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंजबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बीते बुधवार को निधन हो गया था. वो 74 वर्ष के थे. उमेश यादव के पिता पिछले कई महीनों से बीमार थे और नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि बेटे उमेश यादव को भारतीय टीम का हिस्सा बनाने में पिता तिलक यादव ने बड़ी भूमिका निभाई थी. क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने दुख की इस घड़ी में उमेश यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
कोयले की खदान में काम कर उमेश को बनाया क्रिकेटर
उमेश यादव के पिता तिलक यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ था. तिलक यादव अपनी युवावस्था में एक जाने-माने पहलवान रहे थे. कोयले की खदान में नौकरी करने के लिए वो नागपुर में शिफ्ट हो गए थे. पिता तिलक यादव ने कोयले की खदान में नौकरी करते हुए बेटे उमेश यादव के भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के सपने को पूरा किया. छोटी नौकरी होने के बावजूद पिता ने उमेश यादव के बड़े सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और बेटे को इंटरनेशनल क्रिकेटर बना दिया.