नई दिल्ली :टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुरेश रैना शिव मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आज शनिवार 18 फरवरी को 'महाशिवरात्री' का है. आज के दिन सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटी हुई है. शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही लगा हुआ है. सुरेश रैना ने भी महाशिवरात्री के दिन मंदिर में भागवान शिव की अराधना करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. सुरेश रैना ने वीडियो के जरिए सभी को महाशिवरात्री पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
सुरेश रैना के इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो गाजियाबाद के प्राचीन मठ मंदिर दूधेश्वर नाथ मंदिर का बताया जा रहा है. यह वीडियो सावन के महीने का है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सुरेश रैना अपनी फैमिली के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सुरेश रैना मंदिर में शिव जी का जलाभिषेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रैना के साथ उनके माता-पिता भी मंदिर दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर रैना ने देशवासियों को महाशिवरात्री की शुभकामनाएं दी और देश के मंगल की कामना की.