नई दिल्ली:भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना संक्रमित होने के कारण आइसोलेशन में हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह ठीक हैं और शुभकामनाओं के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को अहमदाबाद पहुंचने के बाद सात सदस्यों के संक्रमित होने के बाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारत की वनडे टीम में शामिल किया, जिसमें चार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी शामिल हैं.
धवन ने ट्विटर पर लिखा, "आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं ठीक हूं और मुझे जो प्यार मिला है उससे मैं विनम्र हूं."
ये भी पढ़ें-अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान विराट कोहली ने 2022 के बैच से साझा किये गुर