दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shikhar Dhawan Divorce : शिखर धवन ने पत्नी आयशा मुखर्जी को दिया तलाक, पत्नी ने पहुंचाई थी मानसिक पीड़ा

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा धवन को तलाक दे दिया है, तलाक को मंजूरी देते हुए कोर्ट ने माना कि उनकी पत्नी ने उनको मानसिक तकलीफ पहुंचाई थी. और शिखर धवन की पत्नी उन आरोपों का बचाव करने में विफल रही.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 11:53 AM IST

shikhar dhawan divorce his wife
शिखर धवन पत्नी के साथ

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन का अब अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है. यह अहम खबर दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट से आई है, जहां तलाक को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी गई. अदालत ने इस आधार पर फैसला सुनाया कि धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने शिखर धवन को अपने इकलौते बेटे से लंबे समय तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक परेशानी पहुंचाई है.

दिल्ली में पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश हरीश कुमार ने धवन द्वारा अपनी तलाक याचिका में दिए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया, और साथ ही यह भी कहा कि आयशा मुखर्जी इन आरोपों के लिए बचाव करने में असमर्थ थी. जबकि अदालत ने दोनो के बेटे के लिए कोई आदेश नहीं दिया है. लेकिन शिखर धवन को वीडियो कॉल सहित भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में अपने बेटे के साथ समय बिताने का अधिकार दिया.

अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में शिखर धवन न केवल एक नागरिक के अधिकार रखते हैं बल्कि एक पिता की जिम्मेदारियां भी निभाते हैं. इसके अलावा, अदालत ने बच्चे को अपने पिता और परिवार के साथ रहने का अधिकार है. 37 वर्षीय क्रिकेटर वर्तमान में अपने निजी जिंदगी के साथ क्रिकेट करियर में भी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. वर्तमान में, उनकी क्रिकेट करियर को लेकर बहुत कठिनाइयां है. धवन वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करने में नाकाम रहे.

शिखर धवन के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 68 टी-20 167 वनडे 34 टेस्ट खेलें है. जिसमें उन्होंने 35 शतक और 55 अर्धशकर जमाए है शिखर धवन आईपीएल के लिए लगातार खेलते रहे हैं जिसमें उन्होंने 217 मैच में 6616 रन के साथ दो शतक जमाए हैं.

ये भी पढ़ें : Asian games 2023 12th day Live Update : तीरंदाजी में भारत को मिला स्वर्ण पदक, 19 गोल्ड सहित 82 हुई पदकों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details