नई दिल्ली :सलीम दुर्रानी के निधन पर क्रिकेटरों के साथ राजनीतिक लोगों नें भी शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सलीम के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया. मोदी ने लिखा, 'सलीम दुर्रानी दिग्गज क्रिकेटर थे. वो अपने आप में क्रिकेट का संस्थान थे. उन्होंने भारत की क्रिकेट में बेहद योगदान दिया. मैं उनके निधन से आहत हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उसकी आत्मा को शांति मिले.
पीएम ने लिखा, 'गुजरात से सलीम दुर्रानी का गहरा रिश्ता रहा. वो कुछ साल तक सौराष्ट्र और गुजरात के लिए खेले. उन्होंने गुजरात को अपना घर भी बनाया. मैने उनसे एक बार बातचीत की. मैं उनके व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हुआ था. उनकी कमी जरूर खलेगी. सलीम का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था. जन्म के कुछ साल बाद परिवार कराची में बस गया. तब कराची भारत का हिस्सा था. 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो उनका परिवार भारत आया.