केदारनाथ (उत्तराखंड): प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर ऑलराउंडर केदार महादेव जाधव ने मंगलवार को केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन किए. केदार जाधव देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से सीधे केदारनाथ धाम के हेलीपैड पर उतरे और भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी स्नेहल जाधव और अन्य रिश्तेदार भी मौजदू रहे. वहीं, सोमवार को उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए थे.
पत्नी संग बाबा केदार के दर पर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव, BKTC ने किया स्वागत
kedar jadhav भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अपनी पत्नी स्नेहल जाधव के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. मंदिर समिति की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया. सोमवार को उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए थे.
Published : Sep 19, 2023, 6:59 PM IST
|Updated : Sep 19, 2023, 7:13 PM IST
भारतीय टीम के विकेटकीपर/ऑलराउंडर और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले केदार जाधव ने मंगलवार दोपहर 2 बजे अपनी पत्नी स्नेहल जाधव के साथ केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए. इस दौरान श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया. उन्होंने भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की. समिति ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. इसके बाद उन्होंने यात्रियों के साथ फोटो भी खिंचवाई. दर्शन के बाद वह हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए.
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड की यात्रा पर आए भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने सोमवार को श्री बदरीनाथ धाम दर्शन किए थे. वह सोमवार शाम हेलीकॉप्टर से अपनी पत्नी संग बदरीनाथ धाम पहुंचे थे और दर्शन के बाद ही देहरादून के लिए रवाना हो गए थे. इस दौरान मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे.