नई दिल्लीः साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक (138 गेंदों में 210 रन) मारने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी जर्सी को लेकर नया खुलासा किया है. बीसीसीआई ने ईशान किशन का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें ईशान अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत, महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ से लेकर अपनी जर्सी के नंबर के बारे में खुलासा कर रहे हैं. इस बीच कुछ दिलचस्प जानकारियां भी दे रहे हैं.
वीडियो में ईशान किशन कह रहे हैं, 'मैंने जर्सी बनवाते वक्त 23 नंबर की जर्सी की मांग की थी, लेकिन कुलदीप यादव के पास 23 नंबर की जर्सी पहले से थी. जिस वजह से मुझे वह नंबर नहीं मिल सकता था. इसके बाद मैंने अपनी मां को कॉल किया और उन्होंने मुझे 32 नंबर की जर्सी पहनने के लिए कहा. इसके बाद मैंने कोई सवाल नहीं किया और 32 नंबर की जर्सी पहननी शुरू कर दी'. ईशान आगे बताते हैं कि उन्होंने 14 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के बारे में सोच लिया था. इसके बाद वह झारखंड पहुंचे और तब से भारत के लिए खेलने के सपने देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका पहला लक्ष्य भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलना था और फिर भारत के लिए खेलना. उन्होंने कहा कि अब वे भारतीय टीम में शामिल होकर काफी खुश हैं और टीम के साथ लंबी यात्रा करना चाहते हैं.