नई दिल्ली : आरसीबी पॉडकास्ट के सीजन 2 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू वीडियो सामने आया है. इसमें दिनेश कार्तिर ने विराट कोहली की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली बहुत ही भावुक, देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं. मैदान पर किंग कोहली तेज और आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. उस समय कोहली की बरबरी कोई नहीं कर सकता है. लेकिन कोहली काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टेस्ट मैच में भी कोहली अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं पाए हैं. ऐसे में दिनेश कार्तिक ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक अलग ही पक्ष रखा है.
दिनेश कार्तिक ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने विराट कोहली से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद भी कोहली दिनेश कार्तिक से इंटरनेशनल क्रकेट में आगे हैं. दिनेश कार्तिक ने कहा कि कोहली अपनी बल्लेबाजी के खराब फॉर्म से बाहर निकालना चाहते हैं. लेकिन हर बार नाकाम साबित हो जाते हैं. लेकिन कोहली ने एक व्यक्ति के रूप में बहुत कुछ हासिल किया है. उन्होंने पिछले 10 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कमान संभालते हुए टीम को सही मायने में आगे बढ़ाया है. कोहली ने बहुत लंबे समय तक टीम को संभाला है. कोहली लगातार इतने समय टीम से लगातार जुड़े रहे आसान नहीं था. कोहली ने अबतक 140 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. IPL के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले कोहली दूसरे खिलाड़ी है. वहीं, कोहली से पहले इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है. धोनी ने अबतक 204 IPL मैचों में कप्तानी की है.