दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PM Sangrahalaya: दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम ने किया पीएम संग्रहालय का दौरा, देखें फोटोज

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट फतह करने के बाद दिल्ली में पीएम संग्रहालय का दौरा किया. कोच राहुल, कप्तान रोहित, चेतेश्वर, विराट समेत कई खिलाड़ियों ने संग्रहालय में स्वतंत्रता के बाद भारत की यात्रा की विशेषताओं को जाना.

Indian team visits PM Museum
इंडियन टीम ने पीएम संग्रहालय का दौरा किया

By

Published : Feb 19, 2023, 8:47 PM IST

नई दिल्लीःऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया. इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी मौजूद हैं. पीएम संग्रहालय स्वतंत्रता के बाद भारत की यात्रा को दर्शाते हुए, भारत के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अनूठा संग्रहालय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2022 को पीएम संग्रहालय का उद्घाटन किया था.

बता दें कि दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर 15 हजार 600 स्क्वायर मीटर में 306 करोड़ रुपए की लागत से बना प्रधानमंत्री संग्रहालय देश के प्रधानमंत्रियों के नाम है और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का हिस्सा है. इस संग्रहालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ-साथ देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों और विरासतों को खूबसूरती से दर्शाया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष (75वां वर्ष) में संग्रहालय के उद्घाटन के लिए संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की जयं​ती (14 अप्रैल) का दिन चुना गया था.

गौरलतब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आज दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. दिल्ली टेस्ट के हीरो रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 10 विकेट (पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 7) झटके. इसके लिए उन्हें मैच ऑफ द प्लेयर का खिताब भी दिया गया. वहीं, इससे पहले नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रन और एक पारी से करारी शिकस्त दी थी.

ये भी पढ़ें:IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details