नई दिल्लीःऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2 टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया. इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी मौजूद हैं. पीएम संग्रहालय स्वतंत्रता के बाद भारत की यात्रा को दर्शाते हुए, भारत के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अनूठा संग्रहालय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2022 को पीएम संग्रहालय का उद्घाटन किया था.
बता दें कि दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर 15 हजार 600 स्क्वायर मीटर में 306 करोड़ रुपए की लागत से बना प्रधानमंत्री संग्रहालय देश के प्रधानमंत्रियों के नाम है और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का हिस्सा है. इस संग्रहालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ-साथ देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी यादों और विरासतों को खूबसूरती से दर्शाया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष (75वां वर्ष) में संग्रहालय के उद्घाटन के लिए संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) का दिन चुना गया था.