नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टीम सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार की देर शाम टीम का ऐलान कर दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस ऐलान में चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को अलग अलग कारणों से बाहर कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान और सूर्यकुमार यादव को प्रमोट करते हुए उपकप्तान बना दिया है.
बता दें कि पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन वह एकदिवसीय व टी-20 मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसीलिए चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को चुनकर अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है.
इसके साथ साथ टीम के अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोट से वापसी करने का मौका देते हुए वनडे टीम का कप्तान बनाते हुए हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नामित किया गया है. रोहित शर्मा हाल के दिनों में अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं और व्यस्त आगामी कार्यक्रम से पहले बांग्लादेश में भारत की हालिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए थे.
भारत नए साल की शुरुआत में तीन टी-20 और तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने जा रहा है. सफेद गेंद वाली इस प्रतियोगिता में भारत को पिछली सीरीज की हार को भुलाकर शानदार प्रदर्शन करना होगा. इसीलिए तीन टी-20 और तीन वनडे के लिए भारत श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है. अब रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या को अपनी कप्तानी की काबिलियत साबित करने के साथ साथ जीत के साथ साल की शुरूआत करने का दबाव होगा.