दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धवन-पंत-भुवी की छुट्टी, सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन, ऐसी है श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम - भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली T-20 और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए कई पुराने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जबकि कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है.

Indian  Cricket Team Selection For T20 and One day Series Against Sri Lanka
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

By

Published : Dec 28, 2022, 10:53 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टीम सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार की देर शाम टीम का ऐलान कर दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस ऐलान में चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को अलग अलग कारणों से बाहर कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तान और सूर्यकुमार यादव को प्रमोट करते हुए उपकप्तान बना दिया है.

बता दें कि पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन वह एकदिवसीय व टी-20 मैचों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसीलिए चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को चुनकर अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है.

इसके साथ साथ टीम के अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोट से वापसी करने का मौका देते हुए वनडे टीम का कप्तान बनाते हुए हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नामित किया गया है. रोहित शर्मा हाल के दिनों में अंगूठे की चोट से जूझ रहे हैं और व्यस्त आगामी कार्यक्रम से पहले बांग्लादेश में भारत की हालिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए थे.

भारत नए साल की शुरुआत में तीन टी-20 और तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने जा रहा है. सफेद गेंद वाली इस प्रतियोगिता में भारत को पिछली सीरीज की हार को भुलाकर शानदार प्रदर्शन करना होगा. इसीलिए तीन टी-20 और तीन वनडे के लिए भारत श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है. अब रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या को अपनी कप्तानी की काबिलियत साबित करने के साथ साथ जीत के साथ साल की शुरूआत करने का दबाव होगा.

रोहित शर्मा को वन डे मैचों में शामिल किए जाने के संकेत से मामला साफ है कि रोहित की क्रिकेट में वापसी होगी. इसका मतलब है कि अनुभवी शिखर धवन बाहर चले गए हैं. बांग्लादेश में हाल ही में संपन्न एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान कप्तान के रूप में भरते हुए तीन मैचों में वह सिर्फ 18 रन बना पाए थे. इसीलिए कमजोर बल्लेबाजी का खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को करारा झटका देते हुए वन डे व टी-20 की टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके साथ-साथ विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित सभी लोग टी-20 सीरीज से बाहर रहेंगे, जबकि ईशान किशन और शुभमन गिल को अच्छी पारियों के दम पर टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों भारत के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में आजमाए जाएंगे.

अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि वह घुटने की चोट से अभी उबर नहीं पा रहे हैं, जबकि शिवम मावी और मुकेश कुमार को टी-20 मैचों में नए चेहरे के रूप में शामिल किया गया है.

भारत की T20 के लिए टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

भारत की वनडे के लिए टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details