कोलंबो:श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पांच दिनों के लिए टाल दी गई है. लेकिन भारतीय खिलाड़ी आराम न कर सामान्य स्तर अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं.
मेजबान श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी.
बीते दिन सोमवार को भारतीय टीम का नियमित नेट सत्र था.
यह भी पढ़ें:WI vs AUS: गेल ने टी- 20 क्रिकेट में रचा इतिहास, यह करिश्मा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
बीसीसीआई ने टीम के अभ्यास सत्र का एक वीडियो एक संदेश के साथ ट्वीट किया और कहा कि टीम जोर-शोर से अभ्यास कर रही है. वीडियो में कप्तान शिखर धवन और उनके लड़कों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की पूरी दिनचर्या से गुजरते हुए दिखाया गया है.