2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का यह रहेगा शेड्यूल, टी20 विश्व कप पर रहेगी नजर - indian cricket team
भारतीय टीम तीन जनवरी से इस साल का अपना पहला मैच खेलेगी. उसके बाद टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कईं कार्यक्रम तय हो चुके हैं. पढ़ें क्या हैं इस साल के अब तक भारतीय टीम के तय कार्यक्रम...
नई दिल्ली :साल 2023 में पूरा विश्व प्रवेश कर चुका है. नया साल, नई उमंग, नयी आशाएं नईं अभिलाषाएं हर किसी के मन में होगी. ऐसी ही बड़ी इच्छाएं और बड़े लक्ष्य भारतीय टीम के भी होने वाले हैं इस साल भारतीय टीम की नजर दो बड़े टूर्नामेंट पर रहेगी. जून में टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा. और भारतीय टीम के साथ फैंस भी इस साल का विश्व कप भारतीय टीम को जीतते हुए देखना चाहेंगे.
इस साल का भारतीय टीम का प्रस्तावित शेड्यूल इस साल की शुरुआत में भारतीय टीम 3 जनवरी से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम को इसी साल अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है जो भारतीय क्रिकेट ग्राउंड में ही खेली जाएगी. उसके बाद इसी महींने से भारतीय टीम भारत में जनवरी से मार्च तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
अप्रैल मई में होगा आईपीएल अप्रैल मई में भारतीय खिलाड़ी दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में व्ययस्त होंगे. आईपीएल हर साल भारत में रंगारंच मंच प्रस्तुत करता है. इस मंच के माध्यम से हर साल भारतीय क्रिकेट के नए सितारे उभर कर आते हैं.
टी20 विश्व कप पर रहेगी नजर इस साल जून में टी20 विश्व खेला जाएगा. यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले इस विश्व के लिए लगभग 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारतीय टीम ने 2007 के बाद से कोई भी टी20 विश्व कप नहीं जीता है. इसलिए देश और टीम की निगाहें इस विश्व के साथ लगी है.
टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ विदेशी धरती पर खेलेगी. उसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद घरेलू मैदान पर 2 टेस्ट और तीन टी20 मैच सितंबर में खेलेगी. उसका बाद भारतीय टीम भारतीय जमीन पर ही न्यूजीलैंड़ के साथ तीन टेस्ट मैच खेलने वाली है जो अक्टूबर और नवंबर में खेली जाएगी. नवंबर से दिसंबर तक भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.