दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐसा रहेगा साल 2023, यह है अब तक का घोषित कार्यक्रम, विश्वकप से पहले कई टीमों से है भिड़ंत

भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2023 में व्यस्त कैलेंडर है. टीम के खिलाड़ी जनवरी से लेकर नवंबर तक 3 घरेलू सीरीज के साथ साथ आईपीएल खेलेंगे और दो बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

By

Published : Dec 29, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 11:15 AM IST

नई दिल्ली :अगले साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली सीरीज श्रीलंका के साथ खेलते हुए नए साल में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 2023 के आखिरी महीनों में एशिया कप (Asia Cup 2023), एकदिवसीय वर्ल्डकप (ODI World Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट से होने वाला हैं. इसके बीच में अप्रैल व मई महीने में टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2023 के सीजन में भी 2 महीने तक पसीना बहाएंगे. इस तरह देखा जाय तो साल 2023 भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए काफी व्यस्त कैलेंडर वाला है. ज्यादातर खिलाड़ी पूरे साल बिजी रहने वाले हैं.

ऐसा है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
नए साल 2023 की शुरुआत में पहली सीरीज टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेलने जा रही है. इसके लिए टीम की घोषणा भी कर दी गयी है. हार्दिक पांड्या को टी-20 और रोहित शर्मा को एकदिवसीय मैचों की कप्तानी सौंपी गयी है. श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज में 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम वनडे व टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने भारत आएगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत में 4 टेस्ट मैच के साथ-साथ 3 वनडे मैच खेलना है.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फाइल फोटो)

इस साल टीम इंडिया का पूरा ध्यान टी-20 से ज्यादा वनडे सीरीज पर रहने वाला है, क्योंकि इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाना है. टीम इंडिया एकबार फिर से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी तैयारियां करेगी.

भारत बनाम श्रीलंका टी -20 मैच के लिए टीम

भारत की पहली सीरीज : भारत बनाम श्रीलंका
टी-20 मैच शेड्यूल
पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)

भारत बनाम श्रीलंका
वनडे मैच शेड्यूल
पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंद्रम)

भारत बनाम श्रीलंका वन डे मैच के लिए टीम

भारत की दूसरी सीरीज : भारत बनाम न्यूजीलैंड
वनडे सीरीज
पहला मैच: 18 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा मैच: 21 जनवरी (रायपुर)
तीसरा मैच: 24 जनवरी (इंदौर)

भारत बनाम न्यूजीलैंड
टी20 सीरीज
पहला मैच: 27 जनवरी (रांची)
दूसरा मैच: 29 जनवरी (लखनऊ)
तीसरा मैच: 1 फरवरी (अहमदाबाद)

भारत की तीसरी सीरीज : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट मैच सीरीज
पहला मैच: 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा मैच: 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा मैच: 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा मैच: 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
वनडे मैच सीरीज
पहला मैच: 17 मार्च (मुंबई)
दूसरा मैच: 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
तीसरा मैच: 22 मार्च (चेन्नई)

टीम इंडिया का मैच शेड्यूल

आईपीएल का आयोजन अप्रैल-मई माह में
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आयोजन करने जा रहा है. 1 अप्रैल से आईपीएल शुरू होने की तैयारी है. साथ ही इसे 31 मई तक खत्म किए जाने की संभावना है. अबकी बार आईपीएल में 10 टीमों के बीच मुकाबला होगा. 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सभी महत्वपूर्ण प्लेयर्स शामिल होंगे, जिनको टीमों ने भारी भरकम बोली लगाकर या उनके बेस प्राइस पर खरीदा है.

जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अच्छी स्थिति में है, जिससे विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने का एक और मौका है. भारत 2021 में साउथेम्प्टन में अंतिम चरण में न्यूजीलैंड से हार गया था. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शीर्ष नौ टेस्ट खेलने वाली टीमों के बीच दो साल की लीग के रूप में खेली जाती है और फिर दो टीमों के बीच एक नॉकआउट फाइनल होता है, जो 2021-23 में पहले प्रतियोगिता के बाद अपने दूसरे चक्र में है. इस बार फाइनल जून में लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खुशी जाहिर करते (फाइल फोटो)

सिंतबर में एशिया कप 2023
एशिया कप क्रिकेट 2023 का आयोजन इस साल होना है, अबकी बार आधिकारिक रूप से यह आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है. हालांकि एशिया क्रिकेट कॉउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह ने कह रखा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, इसलिए एशिया कप के वेन्यू को बदलने की सलाह दी है और किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाने की पैरवी की जा रही है. सितंबर महीने में संभावित एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सारे मैच 50-50 ओवरों के खेले जाएंगे.

अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल
इस साल टीम इंडिया जो वनडे पर ज्यादा फोकस कर रही है ताकि 2023 वर्ल्ड कप की तैयारियों को बल मिल सके. टीम इंडिया ने 1983 में पहला और साल 2011 में दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इस बार टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने तीसरे वर्ल्ड कप की तालाश में होगी. भारत में होने वाला यह वनडे विश्वकप अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाने वाला है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details