नई दिल्ली: क्रिकेट आज के समय में इतना अधुनिक हो चुका है कि हर कोई फैंस मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात देखना चाहता है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बल्लेबाज अक्सर मैदान पर गगनचुंबी छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. तो आइए आज हम आपको साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों के बारे में बताने वाले हैं.
छक्के लगाने में टॉप पर टीम इंडिया
अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों में नंबर 1 पर भारतीय टीम मौजूद है. भारत की टीम ने वनडे क्रिकेट में साल 2023 में अब तक 215 छक्के लगाए हैं. इसका श्रेय साफ तौर से रोहित शर्मा को जाता है. उन्होंने अकेल ने अब तक 60 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाजी बन गए हैं. उन्होंने एबी डिविलियर्स को मात दी है. डिविलियर्स 58 छक्कों के साथ रोहित से पहले सबसे ज्यादा एक साल में छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे.