दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा के छक्कों की बदौलत सिक्सर किंग बनी टीम इंडिया, जानिए 2023 में किसने लगाए कितने सिक्स - most ODIs sixes in 2023

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से लगातार छक्कों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. हिटमैन के छक्कों की बदौलत टीम इंडिया साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है.

Indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 8:54 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट आज के समय में इतना अधुनिक हो चुका है कि हर कोई फैंस मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात देखना चाहता है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बल्लेबाज अक्सर मैदान पर गगनचुंबी छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. तो आइए आज हम आपको साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों के बारे में बताने वाले हैं.

छक्के लगाने में टॉप पर टीम इंडिया
अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों में नंबर 1 पर भारतीय टीम मौजूद है. भारत की टीम ने वनडे क्रिकेट में साल 2023 में अब तक 215 छक्के लगाए हैं. इसका श्रेय साफ तौर से रोहित शर्मा को जाता है. उन्होंने अकेल ने अब तक 60 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाजी बन गए हैं. उन्होंने एबी डिविलियर्स को मात दी है. डिविलियर्स 58 छक्कों के साथ रोहित से पहले सबसे ज्यादा एक साल में छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे.

छक्कों की रेस में कौन-कहां मौजूद
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका नंबर 2 पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर मौजूद है. इसके साथ ही ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड की टीम नंबर 5 पर है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंका देने वाला नाम यूएई का है. यूएई की टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नंबर 6 पर अपनी जगह बना ली है. सात नंबर पर पाकिस्तान की टीम है तो वहीं आठ नंबर पर नेपाल की टीम है. नेपाल की टीम का इस लिस्ट में जगह बनाना बहुत बड़ी बात है. इस लिस्ट में नंबर 9 पर बांग्लादेश और टॉप 10 में अंतिम नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम बनी हुई है.

साल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लागने वाली टीमें

टीम छक्के
भारत 215
साउथ अफ्रीका 203
ऑस्ट्रेलिया 165
न्यूजीलैंड 157
इंग्लैंड 150
यूएई 143
पाकिस्तान 124
नेपाल 104
बांग्लादेश 103
वेस्टइंडीज 94
ये खबर भी पढ़ें :भारत के गेंदबाजी कोच विराट को डेथ ओवर्स में देंगे बड़ी जिम्मेदारी, 2 साल से सूर्या और गिल भी कर रहे हैं खास तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details