दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : पाक से खेलने से अधिक जीतने पर होगा टीम का फोकस, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बतायी रणनीति

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का लक्ष्य भारत पाकिस्तान के मैच से ज्यादा एशिया कप जीतने पर है. पर यदि दोनों टीमें फाइनल तक जाती हैं तो दोनों देशों के बीच कुल 3 मुकाबले हो सकते हैं....

By

Published : Jul 20, 2023, 11:16 AM IST

Indian cricket team head coach Rahul Dravid strategy to win Asia Cup 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़

पोर्ट ऑफ स्पेन :भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के शेड्यूल को जारी होने के बाद से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच कई मुकाबले हो सकते हैं. दोनों टीमें दोनों देशों के बीच 3 मुकाबले की सोच रही हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ 1-1 की स्टेप की तैयारी करने की बात कह रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा कि हम सभी एक-एक मैच को देखते हुए तैयारी करेंगे और एक-एक स्टेप आगे बढ़ेंगे. हमारी टीम का इरादा फाइनल में पहुंचने और जीत हासिल करने का है. एशिया कप 2023 को जीतने के इरादे से ही टीम इंडिया श्रीलंका जाएगी.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले हो सकते हैं और इस तरह के मुकाबले कि हम उम्मीद भी कर रहे हैं. क्योंकि हम एशिया कप जीतना चाहते हैं.

आपको बता दें कि एशिया कप का शेड्यूल जारी हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम को पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ और दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के साथ कैंडी में खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम अगर सुपर 4 के स्टेज में पहुंचती है तो एक बार फिर पाकिस्तान से जो साथ मुकाबला होगा. वही अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो दोनों टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कुछ इसी तरह के रोमांचक टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details