दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 30, 2021, 5:39 PM IST

ETV Bharat / sports

उत्तर प्रदेश सीनियर क्रिकेट टीम के हेड कोच बने विजय दहिया

Uttar Pradesh Cricket Association ने भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को सीनियर टीम का हेड कोच बनाया है. बता दें, दिल्ली निवासी कोच साल 2021-22 के लिए सीनियर टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं.

Indian Cricket Team  Vijay Dahiya  Cricket Team  UP Cricket Team  UP New  Sports News  Uttar Pradesh news  UP सीनियर क्रिकेट टीम  हेड कोच विजय दहिया
हेड कोच विजय दहिया

लखनऊ:उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आगामी घरेलू सत्र के लिए उप्र सीनियर टीम का नया हेड कोच पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली टीम के कोच रहे विजय दहिया को नियुक्त किया गया है. कोच दहिया सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में उप्र टीम को जीत के ट्रैक पर लाने का प्रयास करेंगे.

बता दें, दहिया टीम में पूर्व कोच रहे ज्ञानेंद्र पांडेय की जगह लेंगे. दहिया के हेड कोच बनने की जानकारी यूपीसीए के क्रिकेट आपरेटिंग आफिसर दीपक शर्मा ने दी.

मूलरूप से दिल्ली निवासी विजय ‌दहिया साल 2021-22 के लिए सीनियर टीम के कोच नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले वह दिल्ली टीम के कोच रह चुके हैं. एक क्रिकेटर के रूप में द‌हिया ने भारतीय टीम की तरफ से 19 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले हैं.

यह भी पढ़ें:रुपिंदर के बाद लाकड़ा ने भी लिया हॉकी से संन्यास

यूपीसीए के पदाधिकारी के मुताबिक, विजय जल्द ही उप्र की सीनियर टीम के साथ जुड़कर खिलाड़ियों को आगामी टी-20 टूर्नामेंट के लिए तैयार करेंगे. वे जल्द कमला क्लब में लगने वाले सीनियर टीम के कैंप के साथ जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:बोतल या जूते रखकर Perfect Yorker डालने का अभ्यास करते हैं Avesh

गौरतलब है, उप्र की सीनियर टीम के हेड कोच रहे ज्ञानेंद्र पांडेय का एक साल का कार्यकाल मिलाजुला रहा. ज्ञानेंद्र के कार्यकाल में सैयद मुश्ताक अली टी-20 में निराशाजनक प्रदर्शन किया. वहीं विजय हजारे में टीम शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता बनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details