नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम अब दौर से गुजर रही है, जिसमें कई पुराने और दिग्गज खिलाड़ियों का रिटायरमेंट संभावित रूप से दिखाई देने लगा है. लगातार क्रिकेट खेलते रहने से कई खिलाड़ियों की चोट भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई खिलाड़ियों के विकल्प की तलाश तेजी से शुरू करने की जरूरत है अन्यथा टीम के अंदर एक बड़ा गैप बनता जाएगा. चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी इसका सही विकल्प हर फारमेट के लिए तैयार रखने की जरूरत है, ताकि किसी खिलाड़ी के न होने से टीम के प्रदर्शन प्रभावित न हो.
बताया जा रहा है कि गेंदबाजी में भी भारतीय क्रिकेट टीम को 4 गेंदबाजों के विकल्प की तलाश करनी शुरू करनी होगी, ताकि इनके चोटिल होने या टीम से बाहर होने की स्थिति में भारत की गेंदबाजी कमजोर ना पड़े. अभी तक हमारी तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के इर्दगिर्द रही है और अक्सर बुमराह के न होने से गेंदबाजी को कमजोर कहा जाता रहा है. वहीं मोहम्मद शमी को भी तीनों फारमेट में एडजस्ट करने में परेशानी हो रही है.
कौन बन सकता है शमी और बुमराह का विकल्प
बुमराह फ़िलहाल सिर्फ़ 29 साल के हैं और उनमें अभी काफ़ी क्रिकेट बाक़ी है. हालांकि उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से ही कोई क्रिकेट नहीं खेला है और वह जल्द ही भारतीय टीम में अपनी वापसी करना चाह रहे हैं. लगातर पीठ की चोट उभरने व दर्द बढ़ने से उनकी समस्या बढ़ती जा रही थी. उसी के कारण उन्हें मार्च में एक बार फिर सर्जरी से गुज़रना पड़ा था. भारतीय टीम प्रबंधन चाह रहा है कि उनकी टीम में जल्द से जल्द वापसी हो. एहतियातन धीरे-धीरे वह अक्तूबर में होने वाले विश्व कप के लिए उपलब्ध रहने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बुमराह का टेस्ट गेंदबाज़ के रूप में करियर कैसा रहेगा..इस पर भी सोचने की जरूरत है.
नवंबर में समाप्त हो रहे विश्व कप के बाद भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तुरंत साउथ अफ़्रीका के दौरे पर जाना है. इसके बाद 5 टेस्ट मैचों की लंबी श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम भारत आएगी. फिर इसके बाद आईपीएल और टी20 विश्व कप है. अपने गैर-परंपरागत एक्शन के कारण बुमराह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण गेंदबाज बन चुके हैं. इसलिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर टीम को खास ध्यान देना होगा.