दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

समंदर किनारे ब्रेक एन्जॉय करती दिखी टीम इंडिया

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीतकर सुपर 4 में पहुंच गई है. अब भारत का पहला मुकबला 4 सितंबर को होगा.

Team India on the beach  Team India  india in Asia cup 2022  BCCI  बीच पर टीम इंडिया  टीम इंडिया  एशिया कप 2022 में भारत  बीसीसीआई
Team India on the beach

By

Published : Sep 2, 2022, 10:19 PM IST

दुबई:भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए यूएई में है. टीम यहां शुरुआती दो मैच जीत चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था और दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रन से हराया. भारतीय टीम सुपर 4 में पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी इन दिनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. अब भारतीय टीम को अपना अगला मैच रविवार (4 सितंबर) को खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम के पास ब्रेक के लिए काफी समय है.

भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार को दुबई में समुद्र किनार खूब मस्ती की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बाकी खिलाड़ी भी समंदर में नाव चलाते हुए नजर आए. इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी बॉडी भी दिखाई. इसी ब्रेक टाइम का फायदा उठाते हुए भारतीय खिलाड़ी समंदर में और उसके किनारे जमकर मस्ती करते नजर आए. बता दें कि भारतीय टीम दुबई के पाम जुमैरह रिजॉर्ट में ठहरी है. यह होटल समंदर के किनारे पर ही है. यह मुकाबला पाकिस्तान या हांगकांग के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा.

यह भी पढ़ें:रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल भारतीय टीम में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details