नई दिल्लीःदेशभर में होली पर्व की धूम मची है. बॉलीवुड-टॉलीवुड के सितारों से लेकर क्रिकेट जगत की हस्तियां होली के रंग में रंगी नजर आ रही है. वहीं, टीम इंडिया ने भी टीम बस में जमकर होली खेली है. भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शुभमन गिल अपने मोबाइल से सेल्फी मोड पर वीडियो बना रहे हैं. उनके पीछे विराट कोहली 'बेबी कम डाउन, कम डाउन' गाना खुद गाकर डांस कर रहे हैं. उनके पीछे कप्तान रोहित शर्मा रंग उड़ा रहे हैं. उन्होंने विराट पर गुलाल उड़ाया है. गिल द्वारा बनाए गए वीडियो में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' का गाना 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली' सुनाई दे रहा है.
बता दें कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद रवाना हो गई है. मैच 9 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अब तक सीरीज में 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट नागपुर और दूसरा टेस्ट दिल्ली में जीतने के बाद भारत तीसरा टेस्ट इंदौर में हार गया था. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज भी स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते नजर आएंगे.