दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Team India Holi celebration : इंडियन क्रिकेट टीम ने खेली होली, रंग बरसे गाने पर थिरके प्लेयर, रोहित ने विराट पर उड़ाया गुलाल - भारतीय क्रिकेट टीम ने मनाई होली

रोहित शर्मा, विराट कोहली समेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट टीम बस में होली मनाई. टीम बस में रोहित ने विराट पर गुलाल उड़ाया तो विराट डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए. शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है.

Indian cricket team celebrated Holi
भारतीय क्रिकेट टीम ने मनाई होली

By

Published : Mar 7, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 9:11 PM IST

नई दिल्लीःदेशभर में होली पर्व की धूम मची है. बॉलीवुड-टॉलीवुड के सितारों से लेकर क्रिकेट जगत की हस्तियां होली के रंग में रंगी नजर आ रही है. वहीं, टीम इंडिया ने भी टीम बस में जमकर होली खेली है. भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शुभमन गिल अपने मोबाइल से सेल्फी मोड पर वीडियो बना रहे हैं. उनके पीछे विराट कोहली 'बेबी कम डाउन, कम डाउन' गाना खुद गाकर डांस कर रहे हैं. उनके पीछे कप्तान रोहित शर्मा रंग उड़ा रहे हैं. उन्होंने विराट पर गुलाल उड़ाया है. गिल द्वारा बनाए गए वीडियो में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सिलसिला' का गाना 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली' सुनाई दे रहा है.

बता दें कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अहमदाबाद रवाना हो गई है. मैच 9 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अब तक सीरीज में 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट नागपुर और दूसरा टेस्ट दिल्ली में जीतने के बाद भारत तीसरा टेस्ट इंदौर में हार गया था. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज भी स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते नजर आएंगे.

वहीं, भारत के लिए ये मैच जीतना अहम है. भारत इस मैच के जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकेगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाता है या फिर ड्रॉ खेलता है तो भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना पड़ेगा. श्रीलंका के सीरीज हारने के बाद ही भारत WTC फाइनल खेल पाएगा.

ये भी पढ़ेंःHoli 2023 : कैटरीना कैफ ने ससुराल में खेली होली, पति विक्की की बाहों में लिपटे शेयर की शानदार तस्वीरें

Last Updated : Mar 7, 2023, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details