नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में मिली हार को पूरी तरह से भूल गए हैं. वो अब अपने परिवार के साथ खुशियों के पल बीता रहे हैं. रोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं है, जिसमें वो अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ नजर आ रहे हैं. रोहित इन तस्वीरों में अपनी पत्नी के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा ने शेयर की पत्नी संग फोटो
हिटमैन ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपनी पत्नी रितिका के साथ अगल-अलग लोकेशन पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक दूसरे के साथ काफी खुशी के पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं. रितिका भी इस दौरान बेहद खुबसूरत लगी रहीं हैं. इन तस्वीरों में रितिका हिरण को चारा खिलाती हुई भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो बहुत ही बेहतरीन ड्रेस पहनी हैं और रोहित भी उनके साथ बहुत शानदार लग रहे हैं.