दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडिया विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम, जानिए कैसा रहा अब तक का सफर

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. श्रीलंका को वानखेड़े में 302 रनों से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है. अब टीम के सामने नॉकआउट मैचों की चुनौती होने वाली है.

team India
टीम इंडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 10:01 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 10:54 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उसने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की टीम ने गेंद और बल्ले से अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं. उसे एक भी मैच में हार नहीं मिली है. टीम इंडिया के 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो अंक तालिका में नंबर 1 पर मौजूद है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइलन में एंट्री कर ली है. अब टीम के सामने नॉकआउट मैचों की जीत दर्ज करने की चुनौती होने वाली है.

भारत ने सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

भारतीय टीम ने श्रीलंका को विश्व कप 2023 के 33वें मैच में 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 357 रन बनाए. श्रीलंका 358 रनों का पीछा करते हुए मात्र 19.4 ओवर में 55 रनों पर ढेर हो गई और 302 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही भारत की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

भारतयीय टीम का विश्व कप 2023 में अब तक का सफर

भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 200 रनों के लक्ष्य दिया था, जिसको विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97) ने मिलकर हासिल कर लिया था.

भारत ने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकटे से रौंद दिया था. अफगानिस्तान ने भारत को 273 रनों के लक्ष्य दिया था. इसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा (131) और विराट कोहली (55) ने टीम को जीत दिला दी थी.

टीम इंडिया को तीसरे मैच में पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत प्राप्त हुई. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों के लक्ष्य दिया. भारत को रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53) ने आसानी से जीत दिला दी.

भारतीय टीम ने चौथे मैच में बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत को बांग्लादेश से 257 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे विराट कोहली (103) और शुभमन गिल (53) ने मिलकर हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड पर भारत को पांचवे मैच में 4 विकेट से जीत मिली थी. भारत को न्यूजीलैंड से 274 रनों के लक्ष्य दिया, जिसको विराट कोहली (95) रोहित शर्मा (46) की मदद से हासिल कर लिया गया.

भारत ने छठा मैच इंग्लैंड से 100 रनों से जीता था. इस मैच में रोहित शर्मा (87) और सूर्यकुमार यादव (49) के चलते भारत ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ढेर हो गई.

भारत का सातंवा मैच श्रीलंका से वानेखेड़े में हुआ, इस मैच को भारत ने 302 रनों से जीत लिया. भारत ने शुभमन गिल (92) विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) की बदौलत 358 रनों का लक्ष्य श्रीलंका को दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद शमी के 5 विकेट और मोहम्मद सिराज के 3 विकेट के चलते श्रीलंका 55 रनों पर ऑलआउट हो गई और 302 रनों से मैच हार गई.
ये खबर भी पढ़ें :मोहम्मद शमी ने अपनी धारधार गेंदों से श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों का किया शिकार, विश्व कप इतिहास के बने नंबर 1 भारतीय गेंदबाज
Last Updated : Nov 2, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details