रोहित शर्मा की कप्तानी में टॉप पर टीम इंडिया, जानिए कौन सा खिलाड़ी किस फॉर्मेट में है नंबर 1 - Suryakumar Yadav
आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम और खिलाड़ियों का बोलबाला है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बेहतरीन खेल दिखा रही है. रोहित ने टीम की कप्तानी करते हुए लगभग 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. बतौर कप्तान वो टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं.
नई दिल्ली:रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची और उसके बाद टीम ने डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला लेकिन जीत नहीं पाई. रोहित की कप्तानी में टीम का अच्छा सफर यहीं नहीं रुका और टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. अब टीम आईसीसी विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. इसका फायदा टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग में भी जबरदस्त तरीके से मिल रहा है.
रोहित की कप्तानी में टॉप पर टीम इंडिया इंडियन क्रिकेट टीम इस सयम आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग पर नंबर 1 पर मौजूद है. टीम को यहां तक पहुंचाने में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ है. उन्होंने शानदार तरीके से टीम इंडिया का नेत्रत्व किया है. रोहित ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 5 में जीत हासिल की है.
इसके अलावा 51 टी20 मैचों में भी टीम की कमान संभाल चुके है, जिसमें से उन्हें 39 जीत और 12 हार मिली हैं. हिटमैन अब तक 42 वनडे मैचों में भी टीम की कमान संभाल चुके हैं और 32 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है.
रोहित शर्मा ने अब तक सभी फॉर्मेट मिलाकर 102 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. रोहित ने अपनी कप्तानी में 76 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है. इन मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में नंबर 1 का स्थान हासिल हुआ है.
हर फार्मेट में टीम के खिलाड़ी आगे
रोहित की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों के खुलकर खेलने का भी मौका मिला. वनडे फॉर्मेट में गिल को ओपनिंग में बल्ले से कमाल किया और नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. तो वहीं गेंद से मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया है और वो भी वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं.
वनडे आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 6 और विराट कोहली नंबर 4 बल्लेबाज बने हुए हैं. इसके साथ ही टेस्ट में अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन कर नंबर 1 गेंदबाज के स्थान पर कब्जा जमाए रखा. वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव भी भारत के लिए नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए है.
रोहित की कप्तानी में खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की अनुमति मिली है. क्योंकि कप्तान रोहित खुद शुरुआत से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. अब टीम इंडिया आईसीसी विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.