ICC World Cup 2023 : वनडे विश्वकप 2023 के लिए टीम की घोषणा, जानिए किसकी लगी लॉटरी, किसका कटा पत्ता - आईसीसी विश्वकप 2023
विश्वकप खेलने वाली टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर व टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान टीम का ऐलान करके मीडिया के सवालों का जवाब दिया है....
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों की घोषणा हो गयी है. आज की टीम में अधिकांश उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो एनसीए में कैंप करके एशिया कप 2023 को खेलने वाली टीम में शामिल थे. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक बार फिर से स्वास्थ्य का परीक्षण के बाद फिट घोषित किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह मिली है. इसके साथ ही साथ हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बना दिया गया है.
आज दोपहर 1:30 बजे टीम का ऐलान करते हुए टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर व टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके टीम के बारे में जानकारी साझा की.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान),विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.
आज घोषित की गयी टीम में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम पहले से ही तय था. केवल कुछ और खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन व टीम कंबिनेशन के आधार पर मौका मिला है. एशिया कप में खेलने के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल तिलक वर्मा, संजू सैमसन व प्रसिद्ध कृष्णा को विश्वकप की टीम में मौका नहीं मिला है. वहीं यजुवेन्द्र चहल भी विश्वकप की टीम में स्थान बनाने से चूक गए हैं.