दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : इस दिन होगी विश्वकप 2023 में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों की घोषणा, ये हैं ICC की आखिरी तारीख - BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम में जिन खिलाड़ियों को एशिया कप व ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज खेलने का मौका मिलेगा, उनको बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तभी उनकी जगह विश्वकप खेलने वाली टीम में पक्की हो सकेगी...

Indian Cricket Team announced after asia cup 2023
विश्वकप 2023 के साथ रोहित व कोहली

By

Published : Aug 10, 2023, 12:37 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में विश्व कप खेलने के लिए कई नए खिलाड़ी भी अपना दावा पेश कर रहे हैं. वहीं कई पुराने खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किए जाने पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन भारत में होने वाले विश्वकप में खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों की घोषणा एशिया कप 2023 के बाद ही की जाएगी और अंतिम चयन ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज के बाद होगा, क्योंकि उसके पहले तक भारतीय टीम सभी खिलाड़ियों के फॉर्म की जांच पड़ताल कर लेगी.

भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2023 खास महत्व रखता है. पिछले एशिया कप में हार के बाद से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. वहीं एशिया कप में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही टीम के 15-20 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 सितंबर को खत्म होने के बाद टीम के आखिरी 15 खिलाड़ियों का सेलेक्शन होगा.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शिविर
इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 24 से 29 अगस्त तक एक सप्ताह का शिविर करेगी, जहां खिलाड़ियों की फिटनेस के साथ साथ खेल को परखा जाएगा. इसी के साथ-साथ एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा. कैंप के बाद वहीं से टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी.

आखिरी 15 खिलाड़ियों की घोषणा
आपको बता दें कि एकदिवसीय वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक खेला जाने वाला है. इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के साथ साथ आस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है. इन दोनों बड़े मुकाबलों के जरिए भारतीय टीम के अंतिम 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी, जो विश्व कप में खेलने वाले अंतिम 15 खिलाड़ी होंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 27 सितंबर या 28 सितंबर को ही की जाएगी, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियम के अनुसार 28 सितंबर से पहले सभी देशों को अपनी टीम में खेलने वाले 15 खिलाड़ियों की घोषणा करना अनिवार्य है. इससे ऐसा स्पष्ट होता है कि भारतीय टीम अपने अंतिम एकादश की घोषणा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद ही करेगी, क्योंकि आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 सितंबर को खत्म हो रही है और आईसीसी के डेडलाइन 28 सितंबर 2023 है.

इसे भी पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details