नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में विश्व कप खेलने के लिए कई नए खिलाड़ी भी अपना दावा पेश कर रहे हैं. वहीं कई पुराने खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किए जाने पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन भारत में होने वाले विश्वकप में खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों की घोषणा एशिया कप 2023 के बाद ही की जाएगी और अंतिम चयन ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज के बाद होगा, क्योंकि उसके पहले तक भारतीय टीम सभी खिलाड़ियों के फॉर्म की जांच पड़ताल कर लेगी.
भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2023 खास महत्व रखता है. पिछले एशिया कप में हार के बाद से भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. वहीं एशिया कप में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही टीम के 15-20 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 सितंबर को खत्म होने के बाद टीम के आखिरी 15 खिलाड़ियों का सेलेक्शन होगा.
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शिविर
इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 24 से 29 अगस्त तक एक सप्ताह का शिविर करेगी, जहां खिलाड़ियों की फिटनेस के साथ साथ खेल को परखा जाएगा. इसी के साथ-साथ एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा. कैंप के बाद वहीं से टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी.