नई दिल्ली : 'हिटमैन' और 'रो-हिट शर्मा' जैसे नामों से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रोहित अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अब तक 17000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने साल 2007 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वनडे और टी-20 में उन्होंने 2007 में ही डेब्यू कर लिया था. हालांकि टेस्ट में डेब्यू करने के लिए उनको लंबे इंतजार के बाद 2013 में मौका मिला.
रोहित के क्रिकेट करियर पर संक्षिप्त में एक नजर
एक ऑफ स्पिनर के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करते वाले रोहित को कोच ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने को कहा. बॉलर के रूप में उन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली. शुरुआती दिनों में रोहित टीम इंडिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे और मैच विनर के रूप में उन्होंने टीम को कई मैच जिताए. 2011 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया जिससे वो काफी ज्यादा टूट गए थे. रोहित के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब 2013 में उनसे वनडे और टी20 में ओपनिंग कराई गई, इसी साल मुंबई इंडियंस ने उनको अपनी टीम का कप्तान बनाया. इसके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई ऐसे कीर्तिमान बना दिए जिनको तोड़ पाना तो दूर उनके पास तक पहुंचना भी मुश्किल है.
वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने खिलाड़ी
रोहित शर्मा एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रन बनाए थे. 2014 में कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन जड़े. फिर 2017 में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रनों की पारी खेली.
एक पारी में बाउंड्री से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में सिर्फ बाउंड्री से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 2014 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने 264 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में उन्होंने 186 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए थे जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे.