दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rohit Sharma Birthday: 36 साल के हुए 'हिटमैन', जानिए उनके ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना है बेहद मुश्किल - rohit sharma records

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए आज हम आपको रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जिन्हें तोड़ पाना नामुमकिन सा है.

rohit sharma birthday
रोहित शर्मा जन्मदिन

By

Published : Apr 30, 2023, 6:03 PM IST

नई दिल्ली : 'हिटमैन' और 'रो-हिट शर्मा' जैसे नामों से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रोहित अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अब तक 17000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने साल 2007 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. वनडे और टी-20 में उन्होंने 2007 में ही डेब्यू कर लिया था. हालांकि टेस्ट में डेब्यू करने के लिए उनको लंबे इंतजार के बाद 2013 में मौका मिला.

रोहित शर्मा

रोहित के क्रिकेट करियर पर संक्षिप्त में एक नजर
एक ऑफ स्पिनर के रूप में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करते वाले रोहित को कोच ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने को कहा. बॉलर के रूप में उन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली. शुरुआती दिनों में रोहित टीम इंडिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे और मैच विनर के रूप में उन्होंने टीम को कई मैच जिताए. 2011 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया जिससे वो काफी ज्यादा टूट गए थे. रोहित के करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब 2013 में उनसे वनडे और टी20 में ओपनिंग कराई गई, इसी साल मुंबई इंडियंस ने उनको अपनी टीम का कप्तान बनाया. इसके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई ऐसे कीर्तिमान बना दिए जिनको तोड़ पाना तो दूर उनके पास तक पहुंचना भी मुश्किल है.

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने खिलाड़ी
रोहित शर्मा एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रन बनाए थे. 2014 में कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन जड़े. फिर 2017 में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा

एक पारी में बाउंड्री से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में सिर्फ बाउंड्री से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. साल 2014 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने 264 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में उन्होंने 186 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए थे जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे.

रोहित शर्मा

टी20 में रोहित के नाम सबसे ज्यादा शतक
हिटमैन के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार शतक हैं और वह इस फॉर्मेट में 4 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. रोहित ने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 106 रन बनाए थे. फिर 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 118 रन जड़े थे. उनसे बाद 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 और उसी साल एक बार फिर लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा के नाम विश्व कप का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ पाना बेहद ही मुश्किल है. रोहित किसी एक वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. हिटमैन ने इंग्लैंड में साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में 5 शतक लगाए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122, इंग्लैंड के खिलाफ 102, पाकिस्तान के खिलाफ 140, श्रीलंका के खिलाफ 103, और बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए उसे पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. इंडियन प्रीमियर लीग का कोई अन्य कप्तान यह कारनामा नहीं कर पाया है. रोहित ने कप्तान के रूप में साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बनाया. दिग्गज एमएस धोनी ने भी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है.

आईपीएल ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा

छह आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रोहित
रोहित शर्मा एकलौते ऐसे खिलाडी़ हैं जो सबसे ज्यादा 6 बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं. साल 2009 में रोहित डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे और उनकी टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी. इसके बाद रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के रूप में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब हासिल किया.

ये भी पढे़ं - IPL 2023 : इस सत्र में बना 200+ स्कोर का नया रिकॉर्ड, 38 में से 20 मैचों में टीमों ने खड़ा किया 200 से ज्यादा का स्कोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details