नए साल में टीम इंडिया धमाल मचाने को तैयार, देखिए 2024 का पूरा शेड्यूल - Team India schedule 2024
टीम इंडिया 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब साल 2024 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम कब और कहां किसके साथ मैच खेलने वाली है आज उसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम ने साल 2023 में मैदान पर गेंद और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन अब साल 2023 का अंत हो चुका है. टीम इंडिया 1 जनवरी 2024 से नए साल में नए कीर्तिमान अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय खिलाड़ियों ने साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं, गेंद से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा शिकार किए.
टीम इंडिया
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास अब 2024 में मौका होगा कि वो टीम के लिए बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. भारतीय टीम के खिलाड़ी कब और कहां 2024 में मैच खेलने वाले हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं. तो आइए टीम इंडिया का 2024 का पूरा शेड्यूल जानते हैं.
टीम इंडिया साल 2024 की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच से करेगी. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, फिर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग लेगी. इसके बाद श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी.