Sachin Tendulkar : लंदन में जिगरी दोस्त के साथ स्पॉट हुए सचिन तेंदुलकर, देखें Photo - सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीकी गोल्फर गैरी प्लेयर
Sachin Tendulkar Brian Lara in London : सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने समर हॉलीडे टाइम को खूब एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही सचिन दिग्गज खिलाड़ियों से मिलकर उनके साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. एक ऐसा ही नजारा लंदन की गलियों से सामने आया है.
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
By
Published : Jun 29, 2023, 9:42 AM IST
|
Updated : Jun 29, 2023, 10:30 AM IST
नई दिल्ली :पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सचिन तेंदुलकर अपने समर वैकेशन को लंदन में एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही वह अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनकी एक फोटो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रही है. यह तस्वीर लंदन की गलियों की है. इससे पहले भी सचिन ने केन्या से अपनी फैमिली संग कुछ तस्वीरें साझा की थी. मास्टर ब्लास्टर की फोटो को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.
लंदन की गलयों में मिले क्रिकेट के दो दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटो लंदन की हैं. गर्मियों के दिनों में तेंदुलकर अपनी फैमिली संग लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. लेकिन इस बार जो तस्वीर तेंदुलकर ने साझा की है उसमें वह फैमिली के साथ नहीं बल्कि अपने जिगरी दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं. जी हां महान क्रिकेटर तेंदुलकर और ब्रायन लारा को एक साथ लंदन की गलियों में घूमते हुए स्पॉट किया गया है. इस तस्वीर को सचिन ने एक प्यारा कैप्शन देते हुए लिखा कि 'आज अचानक एक और उत्सुक गोल्फ खिलाड़ी से मुलाकात हो गई'. इससे सचिन का मतलब था कि वह दोनों ही गोल्फ के दीवानें हैं.
गोल्फ प्रेमी हैं सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज क्रिकेटर ब्रायन लारा दोनों खिलाड़ियों को गोल्फ में काफी रुचि है. क्रिकेट की बात करें तो भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक खेला है. वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने 17 साल तक क्रिकेट खेला है. इन दोनों महान खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते हुए कई कीर्तिमान रचे हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी सचिन की मुलाकात ब्रायन लारा से होती रही है. क्रिकेट के अलावा दोनों दिग्गजों को गोल्फ खेलना भी काफी पसंद है. अभी हाल ही में तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीकी गोल्फर गैरी प्लेयर के साथ फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही सचिन गोल्फ खेलते हुए भी नजर आए थे.
सचिन तेंदुलकर गोल्फ खेलते हुए.
सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीकी गोल्फर गैरी प्लेयर
फैमिली संग टाइम स्पेंड कर तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. यह फोटो केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व की हैं. इन तस्वीरों में सचिन के साथ वाइफ अंजलि और बेटी सारा भी नजर आ रही हैं. मसाई मारा सन का ये खूबसूरत और मनमोहक नजारा लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. इसके कैप्शन में सचिन ने लिखा कि 'पारिवारिक मनोरंजन, मसाई मारा सूरज के नीचे! #मसाईमाराडायरीज़. मसाई मारा केन्या में स्थित है और यह स्थान जीवंत प्रकृति और विविध वन्य जीवन का एक अविश्वसनीय बहुरूपदर्शक प्रदान करता है'. इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. इसके साथ ही करीब10 लाख से ज्यादा लोगों ने इन फोटो को लाइक किया है.