नई दिल्ली:भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं. कोहली ने ट्विटर पर लिखा, सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय होने पर गर्व है.
वहीं, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी ट्विटर का सहारा लिया और इस अवसर पर बधाई दी. जडेजा ने ट्वीट किया, मेरे सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे देश की विविधता, जीवंतता और संस्कृति पर गर्व है. जय हिंद.
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बधाई दी और हिंदी में लिखा, भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी गणतंत्र दिवस पर भारत के लोगों को 'शांति' और 'अच्छे स्वास्थ्य' की कामना की.