नई दिल्ली:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया. सूर्या इस सीरीज में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करते हुए नजर आए. उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. वो बतौर कप्तान समय-समय पर धैर्य और संयम का परिचय देते हुए बेहतरीन फैसले भी लेते हुए दिखे. उन्होंने युवा टीम के साथ कंगारूओं को धूल चटा दी.
रविवार को सूर्या की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवें टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों हरा दिया. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं.
सीरीज जीतने के बाद सूर्या ने बोली बड़ी बात
इस वीडियो में उन्होंने कहा,'वास्तव में अच्छा एहसास हो रहा है सीरीज जीतकर और कप्तान के रूप में काफी ख़ुशी महसूस हो रही है. ये एक नया एंगल आया है लाइफ में. हमें स्टाफ और खिलाड़ियों से भी बहुत अच्छा समर्थन मिला है.'