कोलकाता:वेस्टइंडीज पर छह विकेट से जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां बुधवार को ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की प्रशंसा की. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (2/17) द्वारा ठोस गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की तेज पारी और सूर्यकुमार यादव के शानदार फिनिशिंग प्रयास से भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.
रोहित ने मैच के बाद की प्रस्तुति में कहा, "बिश्नोई बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, इसलिए हमने सीधे उन्हें टीम में शामिल किया. हम उसमें कुछ अलग देखते हैं. उसके पास बहुत सारी विविधताएं और कौशल हैं. वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं."
ये भी पढ़ें-भारत के 7 दिलवाले क्रिकेटर्स, जिन्होंने 'हमसफर' के लिए मज़हब की दीवार तक तोड़ डाली