नई दिल्ली : वैसे अगर देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच (India vs Pakistan Cricket Match) के पहले भी अच्छा खासा रोमांच होता है और दूसरे के फैंस एग्रेसिव मूड में दिखते हैं, लेकिन अब की बार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 ) के पहले दोनों टीमों के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं. दुबई में रविवार को दोनों टीमों की भिड़ंत होने जा रही है. इन दोनों टीमों के मैचे को क्रिकेट की दुनिया में 'सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता' कहा जाता है. फिर भी यह वीडियो कुछ अलग संदेश दे रहे हैं.
खासतौर से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड कुछ वीडियो जारी करके कुछ ऐसा संदेश देना चाहता है जैसे कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच कोई मनमुटाव या आपसी विद्वेष जैसा भाव नहीं है. जैसा कि आमतौर खबरों में बताया और दिखाया जाता है.
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जारी वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान के बाहर खेल भावना का परिचय देते नजर आ रहे हैं. दोनों देशों की टीम मैदान के अंदर भले ही एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक मूड में खेलती हो, लेकिन मैदान के बाहर सभी खिलाड़ी एक दूसरे के हालचाल पूछते रहते हैं और अच्छे माहौल में बातचीत करते हैं.
ताजा वीडियो देखें तो पता चलेगा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Pakistan Captain Babar Azam) व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों खुशमिजाज अंदाज में एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं..