नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले वनडे में और फिर टी20 में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से और 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ बस एकमात्र टेस्ट मैच ही जीत पाई थी. टीम इंडिया को तीनों वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. तो वहीं उसे टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत मिली थी. इसके चलते सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा और तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज 2-0 से भारत के हाथों से छीन ली.
इस सीरीज में हार का एक कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रती कौर के निराशाजनक प्रदर्शन को माना जा सकता है. टीम को जब-जब हरमनप्रीत की जरूरत थी उन्होंने तब-तब अपनी टीम को बल्ले से निराश किया. हरमनप्रीत कौर बड़ी-बड़ी पारी खेलने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें बल्ले से फैंस लगातार बड़े-बड़े शॉट्स देखना चाहते हैं. वो आसानी से छक्के और चौके लगा सकती हैं. लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहीं जिसका खामियाजा भारतीय टीम को सीरीज हार के रूप में उठाना पड़ा है.