केपटाउन:आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में जीत का डंका बजा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. भारत की ओर से राधा यादव ने 2 विकेट जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा ने 1-1 विकेट लिया. वहीं, 150 रन का लक्ष्य फतह करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. मैच में यास्तिका भाटिया ने 17, शेफाली वर्मा ने 33, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 53 और ऋचा घोष ने नाबाद 31 रन बनाए. वहीं, 38 गेंद पर 53 रन की जिताऊ पारी खेलने के लिए रॉड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप में अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. जिसको भी मौका मिल रहा है, वह बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है'.