नई दिल्लीःआईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और प्रमुख तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हरमनप्रीत कौर बीमार हैं और मैच से पहले शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि कप्तान को शाम को छुट्टी दे दी गई. फिलहाल उनका मैच खेलने या नहीं खेलने पर अभी तक आईसीसी की और से कोई बयान सामने नहीं आया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि वह सेमीफाइनल में भाग ले सकती है या नहीं. बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले दो दिनों से बुखार है.
दूसरी तरफ भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार मैच से बाहर हो गई हैं. आईसीसी के मुताबिक, उन्हें इंफेक्शन की शिकायत के कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा है. वस्त्राकर ने भारत के सभी ग्रुप स्टेज खेलों में भाग लिया. मध्यम तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 44.5 की गेंदबाजी औसत से 2 विकेट चटकाए हैं. आईसीसी इवेंट टेक्निकल कमेटी ने बीसीसीआई से एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के अनुरोध को मंजूरी दे दी है.