नई दिल्ली:टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. उन्होंने मुश्किल वक्त में नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ खेलते हुए जूझरू पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. राहुल साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में नंबर 3 पर आ गए हैं.
केएल राहुल ने सेंचुरियन में किया कमाल, विराट और सचिन के बाद ये बड़ा कारनामा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली है. राहुल के बल्ले से ये शतक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
Published : Dec 28, 2023, 5:45 PM IST
केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान
केएल राहुल साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट शतक लगा चुके हैं. वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. तो वहीं विराट कोहली के नाम भी साउथ अफ्रीका में दो शतक दर्ज हैं. वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 पर भारत के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका में 5 शतक लगाए हैं. राहुल इस सीरीज में अगर एक शतक और लगाते हैं तो वो साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे.
राहुल का शानदार शतक
इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में एक समय पर 107 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. उस समय केएल राहुल क्रीज पर आए उनके सामने एक के बाद एक विकेट गिरते रहे लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखा और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. उन्होंने 137 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया. इस मैच में भारतीय टीम 245 रनों पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की टीम अब तक तीसरे दिन पहले सत्र की समाप्ति तक 392 रन 7 विकेट पर बना चुकी है.