नई दिल्लीःभारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक जैसा खेल खेला है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड हैं जो आज तक कोई भी दूसरा खिलाड़ी ब्रेक नहीं कर पाया है. इनमें से एक रिकॉर्ड सबसे तेज तिहरा शतक का भी है, जो आज तक कोई और खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है.
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने आज ही के दिन चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 152.5 ओवर में ऑलआउट होकर 540 रन बनाए थे. पहली पारी में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने 5 विकेट चटकाए थे. जबकि दो विकेट अनिल कुंबले और एक-एक विकेट श्रीसंत और वीरेंद्र सहवाग ने लिया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी थी. भारत का पहला विकेट ही 213 रन पर वसीम जाफर (166 गेंद पर 73 रन) के रूप में गिरा था. इसके बाद दूसरा विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा था. लेकिन तब तक सहवाग अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके थे.