नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे तिरुवनंतपुरम में रविवार को खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर अपना पूरा जोर आजमाएगी. इससे पहले भी दोनों मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. पहला वनडे भारत ने 67 रनों से गुवाहाटी में जीता था और दूसरे मैच में कोलकाता में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सीरीज कब्जा कर लिया था. श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. इस पर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को अभी अपनी बारी का इंतजार करना होगा.
विक्रम राठौर ने तोड़ी चुप्पी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने पर अब बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चुपी तोड़ी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार इस बात को समझते हैं कि उन्हें वनडे प्रारूप में अपनी बारी का इंतजार करना होगा. हाल ही में हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में शामिल नहीं किया गया, जिससे फैंस और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने काफी हैरान जाहिर की है.
बल्लेबाजी कोच ने की सूर्या और ईशान की तारीफ
राठौड़ ने कहा, 'उन्हें बाहर बैठने के लिये बाध्य नहीं किया गया है, मेरा मतलब है कि अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बतौर खिलाड़ी वे भी इस बात को समझते हैं और उन्हें भी अपने मौके का इंतजार करना होगा और वे भी इसकी तैयारी कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं और जब भी मौका मिलता है, वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ईशान और सूर्या अपनी जगह पर डटे रहते हैं.' सूर्यकुमार जहां टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और खेल के छोटे प्रारूप में अपनी शानदार लय का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, ईशान ने श्रीलंका सीरीज से पहले बांग्लादेश में अपना वनडे दोहरा शतक जमाया. क्या ईशान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता है. इसके जवाब में राठौड़ ने कहा, 'इस समय, उसे बतौर सलामी बल्लेबाज चुना जा रहा है, लेकिन बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम काफी लचीले हैं और अगर किसी को जैसे ईशान को मध्यक्रम में आजमाने की जरूरत होती है तो हमें ऐसा करना पड़ेगा. हालांकि इस समय उसे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही देखा जा रहा है.'
बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा, 'सूर्यकुमार में काफी शानदार काबिलियत है, वह अच्छी फॉर्म में रहा है, उसे रिजर्व में रखना शानदार रहा है और उम्मीद है कि जब समय आएगा तो वह यह जिम्मेदारी लेगा और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा. टीम में इतने बेहतरीन खिलाड़ी का होना शानदार है.' इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के संबंध में बल्लेबाजी कोच ने कहा, 'खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को तय करने के लिए 20 मैच काफी हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम जिस कोर ग्रुप को चाहते हैं, उसकी छंटनी करने के लिए 20 मैच काफी हैं. बतौर टीम प्रबंधन हम समझते हैं कि हमें किस खिलाड़ी को चुनना है.
पढ़ें-Ravindra Jadeja Will play in Ranji Trophy : रविंद्र सिंह जडेजा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रणजी मैच खेलेंगे