दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक ने शेयर किया मजेदार वीडियो, वापसी से पहले मस्ती के मूड में आए नजर - IPL 2024

हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक के फैंस उन्हें जल्द से जल्द क्रिकेट के मैदान पर वापस देखना चाहते हैं.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 2:41 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 2:51 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों चोट के चलते टीम से बाहर है. उनको पहले ऑस्ट्रेलिया फिर साउथ अफ्रीका और अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है. हार्दिक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए टखने में चोट लगी थी और इसके बाद से ही उनका इलाज जारी है.

अब वो बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रकिया से गुजर रहे हैं और फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

हार्दिक पांड्या वीडियो में एक डॉग के साथ नजर आ रहे हैं. वो अपने नए पालतू डॉग के साथ फुरसत के पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो डॉग के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं और उसे किस भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो अपने डॉग को गुड वॉय भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं. उनका डॉग भी उन्हें खूब प्यार करता हुआ दिख रहा है. हार्दिक अक्सर डॉग के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहे हैं. वो अपने सोशल मीडिया पर भी कई बार डॉग के साथ वीडियो शेयर करते हैं. उनके पास 2 डॉग है जिनका नाम एस्टन और बेंटले है.

हार्दिक पांड्या को उनके फैंस क्रिकेट के मैदान पर जल्द से जल्द खेलते हुए देखना चाहते हैं. उनके आईपीएल 2024 में खेलने की उम्मीद लगाई जा रही है. गुजरात टाइटंस के लिए 2 साल खेलने के बाद अब हार्दिक मुंबई के लिए बतौर कप्तान आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें ओपन विंडो के तहत मुंबई ने गुजरात से खरीदा था और फिर रोहित को हटाकर कप्तान बना दिया. उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था.

ये भी पढ़ें :शून्य पर आउट होने के बावजूद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
Last Updated : Jan 12, 2024, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details