इंदौर : भारत और अफगानिस्तान के बीच होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने सिर्फ 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
जायसवाल-दुबे ने जड़े शानदार अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी में जायसवाल ने 6 छक्के और 5 चौके जड़े. वहीं, स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने लगातार दूसरे मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दूबे 32 गेंद में 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इन दोनों खिलाड़ियों ने अफगान स्पिनरों की जमकर पिटाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर अपनी टीम के जीत दिला दी.
अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका. 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.